My Cart
स्वच्छ भारत आंदोलन की तरह गौ सेवा और गौ रक्षा को जन आंदोलन बनना होगा | एक साधारण हिंदू इतना तो कर ही सकता है कि दिनचर्या में प्रयोग होनी वाली वस्तुएँ जैसे साबुन, तेल और यहाँ तक कि कुछ दवाइयां, जो पंचगव्य या गौ माता केसे प्राप्त दूध, दहीं, घी, गौमूत्र और गोबर से बने पदार्थों का प्रयोग करे | इससे गौ माता का सशक्तिकरण होता है और उपभोक्ता को स्वास्थ्य लाभ मिलता है | ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ का मंत्र प्रत्येक जागरूक हिंदू को गौ सेवा उर गौ रक्षा के लिए अपनाना होगा यदि वो मनुष्य और गौ माता दोनों का अस्तित्व बचाने के बारे में संवेदनशील हैं |
गौ रक्षा और पूरे भारत में गौ हत्या पाबंदी - यह 100 करोड़ से ज़्यादा हिंदुओं की आवाज़ है । गाय केवल एक जीव नहीं, हिंदू संस्कृति की आत्मा है । प्रतिदिन हज़ारों गायों को मारना हमारी आत्मा पर निरंतर प्रहार करना है जिसका न्याय हम लेकर रहेंगे । सच्चे हिंदुओं को भारत में एक भी गाय की हत्या स्वीकार्य नहीं । अन्यथा पूरे भारत में बड़े स्तर के विद्रोह के लिए सरकारों को तैयार रहना चाहिए । 1000 वर्षों से ज़्यादा समय से गौ हत्या बंद होने का इंतज़ार भारत की हिंदू पुश्तें करती आ रहीं हैं । अब हिंदू अपने धर्म और संस्कृति के प्रति जाग गया है । हिंदुत्व की लहर ज़ोरों पर है । हिंदुओं के धैर्य का बाण कभी भी टूट सकता है ।
Comments (0)